रायपुर वॉच

पीएम आवास योजना के क्रियान्वयन में लापरवाही, विपक्ष का हंगामा, सदन से बहिर्गमन

Share this

रायपुर। मानसून सत्र के दुसरे दिन की कार्यवाई की शुरुवात हुई। छत्तीसगढ़ विधानसभा में आज प्रधानमंत्री आवास योजना के क्रियान्वयन में लापरवाही का मामला जोर शोर से गूंजा। विभागीय मंत्री की अनुपस्थिति में वनमंत्री मोहम्मद अकबर ने इसका जवाब देते हुए इसके लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहरा दिया l प्रश्नकाल में पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह ने ये सवाल उठाते हुए पुछा कि पिछले तीन साल में इस योजना के तहत कितने आवास बने और कितने अपूर्ण है।  इस अवधि में 16 लाख आवास बनना था परंतु मात्र 7 लाख 53 हजार मकान ही बन पाए हैं, बाकी आवास सरकार कब तक बना पाएगी l भारसाधक मंत्री मोहम्मद अकबर ने बताया कि इसके लिए 462 करोड़ रूपए ऋण लेने की प्रक्रिया शूरू की गई थी परंतु आरबीआई ने अडंगा लगा दिया इसलिए ऋण नहीं मिल पाया जिसके चलते आवास योजना में देरी हो रही है। मंत्री के जवाब से नाराज भाजपा विधायकों ने नारेबाजी करते हुए सदन से बहिर्गमन कर दिया।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *