रायपुर वॉच

रायपुर शहर के इन इलाकों में आज नहीं होगा पानी का सप्लाई, ये है वजह

Share this

रायपुर।राजधानी में अंडरग्राउंड केबल इंग के दौरान जिओ कंपनी की बड़ी लापरवाही सामने आई है। जिओ कंपनी के ठेकेदार ने तेलीबांधा( telibandha) थाने के सामने नगर निगम की मुख्य पेयजल लाइन को क्षतिग्रस्त कर दिया है।

पाइपलाइन की क्षतिग्रस्त होने के कारण आज सुबह और शाम को 8 टंकियों से जुड़े इलाकों में रहने वाले लगभग 3 लाख लोगों को निगम के नलों से पीने का पानी नहीं मिलेगा। नगर निगम के अधिकारियों ने बताया है कि आज शाम तक पाइप लाइन के बनने का की संभावना है, लेकिन इसके बावजूद पानी की सप्लाई गुरुवार( thrusday) सुबह को ही सामान्य हो पाएगी। वहीं नगर निगम मुख्यालय के अधिकारियों ने पाइप लाइन( pipe line) छतिग्रस्त करने वाली कम्पनी के खिलाफ जुर्माना के अलावा एफ आई आर दर्ज करने की बात कही है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *