देश दुनिया वॉच

नहीं रहे दिग्गज गजल गायक भूपिंदर सिंह…82 साल की उम्र में हुआ निधन

Share this

दमदार आवाज के गायक भूपिंदर सिंह( bhupindar singh) (6 फरवरी 1940 – 18 जुलाई 2022) हमारे बीच नहीं रहे। 10 दिन पहले अस्पताल( hospital) में भर्ती होने के बाद सोमवार( monday) शाम हृदयगति रुक जाने से उनका निधन हो गया।

दिल ढूंढता है फिर वही फुरसत के रात दिन’ से उन्हें शोहरत मिली। भूपिंदर सिंह का मोहम्मद रफी( mohammad rafi ), तलत महमूद और मन्ना डे के साथ गाया गीत ‘होके मजबूर मुझे, उसने बुलाया होगा’ बेहद लोकप्रिय हुआ था। उनके लोकप्रिय गीतों में दुनिया ( world)छूटे यार ना छूटे, थोड़ी सी जमीन थोड़ा आसमान, दिल ढूंढ़ता है, नाम गुम जाएगा जैसे कई गाने शामिल हैं।

बांग्लादेश की गायिका मिताली मुखर्जी से शादी( marriage) की

भूपिंदर सिंह ने 1980 के दशक में बांग्लादेश की गायिका मिताली मुखर्जी से शादी की थी। एक कार्यक्रम में उन्होंने मिताली को गाते सुना था। उसके बाद दोनों की मुलाकात प्यार में बदल गई। मिताली-भूपिंदर ने एक साथ सैकड़ों लाइव शो किए। उनका एक बेटा निहाल भी संगीतकार है।

सबसे पहले उनकी गजलें आकाशवाणी(aakashvani) चलीं,

सबसे पहले उनकी गजलें आकाशवाणी में चलीं, इसके बाद दिल्ली दूरदर्शन में अवसर मिला। 1968 में संगीतकार मदन मोहन ने ऑल इंडिया रेडियो पर उनका कार्यक्रम सुनकर उन्हें मुंबई बुला लिया था।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *