प्रांतीय वॉच

सार्वजनिक स्थल पर करंट की चपेट में आने से लड़की की मौके पर मौत, दोषियों के खिलाफ होगी कार्रवाई

Share this

बिलासपुर।  जिले से हादसे की दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही हैं, यहाँ थाना सिटी कोतवाली अंतर्गत रिवर व्यू सार्वजनिक स्थल में एक महिला की करंट लगने से मौत हो गई है।

दरअसल तालापारा तैयबा चौक निवासी महिला मोरिया बाई जो अपना जीवन यापन करने के लिए कबाड़ी बीनने चुनने का कार्य करती है। इसी तर्ज पर मोरिया बाई मंगलवार की दोपहर रिवर व्यू कबाड़ी बीनने पहुंची थी। तभी वे विद्युत पोल के बाहर निकले खुले करेंट के तार के चपेट में आ गयी। बताया जा रहा है कि महिला को इतना बुरा करेंट का झटका लगा कि उसकी मौके पर ही मौत हो गयी।

हालांकि उसे उपचार के लिए सिम्स ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। आपको बता दें कि रिवर व्यू शहर का सबसे चर्चित स्पॉट है। जहां रोजाना बड़ी संख्या में लोग अपने कुछ समय फुर्सत के लम्हे बिताने आते है। ऐसे में इतने बड़े सार्वजनिक एवं घुमंतू स्थल पर बिजली विभाग की इतनी बड़ी चूक से आखिरकार एक महिला की जान चली गयी। फिलहाल सिटी कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है। दोषियों के विरुद्ध जल्द ही कार्यवाही की जायेगी।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *