प्रांतीय वॉच

ट्रेक्टर पलटने से बड़ा हादसा, दबने से चालक की दर्दनाक मौत

Share this

बालोद। जिले के बालोद थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम धरमपुरा में एक बड़ी घटना सामने आ रही है. जहां पर ट्रैक्टर में दबने से ड्राइवर की मृत्यु हो  गई।

आपको बता दें कि खेतों में मताई का काम चल रहा था. ड्राइवर ट्रैक्टर लेकर खेत में घुसा हुआ था. जहां दलदल से अधिक होने के कारण ट्रैक्टर पलट गया और ड्राइवर उसी में दब गया. जिससे मौके पर उसकी मौत हो गई।  जिस ड्राइवर की मृत्यु हुई है. उसका नाम मनोज कुमार कोर्राम बताया जा रहा है।

पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी : स्थानीय लोगों ने पूरे घटनाक्रम की सूचना बालोद थाने में (case of balod police station area) दी. जिसके बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में टीम घटनास्थल पर रवाना हो हुई. मौके पर जांच पड़ताल की जा रही है. घटना कैसे घटी हुई इसका पता लगाया जा रहा है।

ट्रैक्टर से बाहर निकाला गया शव : ट्रैक्टर पलटने के कारण ड्राइवर की लाश ट्रैक्टर के बीच में फंसा हुआ (Tractor overturned in Balod accident) था.ट्रैक्टर पूरी तरह कीचड़ में समा गया था. लाश को निकालने के लिए आम जनता और पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *