रायपुर वॉच

नीट परीक्षा आज, छत्‍तीसगढ़ में 45 हजार विद्यार्थी परीक्षा में होंगे शामिल

Share this
रायपुर। NEET 2022 Exam: नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (नीट) 17 जुलाई को होगा। इसके लिए राज्य में 536 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। मिली जानकारी के अनुसार इसमें करीब 45 हजार विद्यार्थी शामिल होंगे। परीक्षा दोपहर 2:00 से शाम 5:20 तक होगी। इस वर्ष छात्रों को 20 मिनट अतिरिक्त समय दिया गया है
छत्‍तीसगढ़ में वर्तमान में शासकीय कालेजों में कुल 920 और निजी कालेजों में 450 एमबीबीएस की सीटें हैं। इस वर्ष कोरबा और महासमुंद कालेज को मान्यता मिलने की उम्मीद है। ऐसे में शासकीय मेडिकल कालेजों में 250 सीटें और बढ़ने की उम्मीद है। नीट-2022 देश भर में एक साथ पेन और पेपर मोड (आफलाइन) पर होगा। इसमें अंक के आधार पर 90,825 एमबीबीएस, 27,948 बीडीएस, 52,720 आयुष, 603 बीवीएससी और एएच सीटों में प्रवेश दिया जाएगा। इनमें 1,899 एम्स की और 249 जिपमर सीटें भी शामिल हैं।
मेडिकल कालेज में सीटें बढ़ाने का प्रस्ताव
राज्य शासन द्वारा रायपुर, बिलासपुर, अंबिकापुर, जगदलपुर, राजनांदगांव और रायगढ़ में 350 सीटें बढ़ाने का प्रस्ताव दिया गया है। इसे लेकर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने मेडिकल कालेजों में चिकित्सा प्राध्यापक, इंफ्रास्ट्रक्चर बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। सीटें बढ़ाने पर अंतिम मुहर नेशनल मेडिकल कमीशन (एनएमसी) को लगानी है। हालांकि परिस्थितियों को देखते हुए अलग-अलग वर्ष सीटें बढ़ने की उम्मीद है।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *