रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन ने शुक्रवार को आबकारी विभाग (Excise Department) के कई अधिकारियों का तबादला आदेश जारी किया है। रायपुर के आबकारी उपायुक्त राजेश तिवारी को कोरिया, निति कुमार खनूजा को कबीरधाम से बेमेतरा, आशीष कुमार सिंह को बिलासपुर से मुंगेली , रंजीत गुप्ता को रायगढ़ से बिलासपुर ( संभागीय उड़नदस्ता ) की जिम्मेदारी दी गई है।
एस. एल. पवार ( संभागीय उड़नदस्ता ) रायपुर से छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कोर्पोरशन लिमिटेड रायपुर भेजा गया है। अरविन्द कुमार पाटले को छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कोर्पोरशन लिमिटेड रायपुर से आबकारी उपायुक्त रायपुर बनाया गया है।
देखे आदेश