रायपुर / तापस सन्याल। देवेन्द्र नगर चौक में बेटियों को प्रोत्साहित करने व उन्हें समाज में एक विशेष स्थान दिलाने के उद्देश्य से अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल द्वारा सराहनीय प्रयास करते हुए बेटियों की सुरक्षा एवं उन्हें सामान अवसर प्रदान करने के लिए जागरूकता सन्देश लिखे “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” अभियान के तहत कन्या सुरक्षा सर्कल प्रतिमा स्थापना के लोकार्पण समारोह में हाउसिंग बोर्ड के अध्यक्ष और रायपुर उत्तर विधानसभा के विधायक कुलदीप जुनेजा शामिल हुए।
रायपुर के देवेन्द्र नगर चौक में तमिलनाडु से छत्तीसगढ़ पधारी अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल की अध्यक्षा नीलम सेठिया के साथ विधायक कुलदीप जुनेजा ने प्रतिमा का लोकार्पण किया और बेटियों को सामान अवसर प्रदान करने एवं उन्हें शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित किया। इसके पूर्व में भी महिला मंडल द्वारा दृष्टिबाधित बच्चो को कानो की मशीन, स्कूलों में जाके बच्चो को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करना,रेलवे स्टेशन, विश्विद्यालय कॉलेजों में वाटर कूलर दान आदि नेक पहल किए जा चुके है। इस अवसर पर इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष सरिता सेठिया, परमजीत कौर, मंत्री नेहा जैन, सरिता ओसवाल ,मनीषा सिन्धी, शोभा सेठिया, ममता फैलोदीया, महिला मंडल की सभी सदस्य एवं क्षेत्रवासी उपस्थित थे।