रायपुर वॉच

पूर्व मंत्री के पीएसओ की आत्महत्या के मामले में दो गिरफ्तार..अवैध संबंध का राज दबाने को की थी 30 लाख की मांग

Share this

रायपुर। पूर्व मंत्री और भाजपा विधायक बृजमोहन अग्रवाल की सुरक्षा में तैनात पीएसओ ने एक वर्ष पहले गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। मामले में पुलिस ने मध्य प्रदेश से दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। आरोपित अवैध संबंध का राज खोलने के नाम पर ब्लैकमेलिंग कर 30 लाख रुपये की मांग कर रहे थे। उनकी प्रताड़ना से तंग आकर विश्वम्भर दयाल ने सर्विस रिवाल्वर से स्वयं को गोली मार ली थी। मृतक विश्वम्भर दयाल राठौर मूलत: मध्य प्रदेश के मुरैना के अंतर्गत लालौर गांव के रहने वाले थे। पुलिस ने महेश कुमार राठौर और शारदा राठौर निवासी गुड शेफर्ड कालोनी, आर्मी स्कूल के पास, थाना मुरार, ग्वालियर, मध्य प्रदेश को गिरफ्तार किया है। प्रकरण में एक अन्य आरोपित रामशंकर राठौर की पता तलाश विवेचना जारी है।

यह है मामला
सिंचाई कालोनी, शांतिनगर, रायपुर के शासकीय मकान में रहता था। 19 अगस्त, 2021 को अपने निवासरत मकान में सर्विस पिस्टल से अपनी दाहिने कनपटी पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। मर्ग जांच पर मृतक के सुसाइड नोट के आधार पर जांच की। इसके आधार पर महेश राठौर, शारदा राठौर और रामशंकर राठौर द्वारा विश्वम्भर को प्रताड़ित करते हुए आत्महत्या करने के लिए दुष्प्रेरित करना और दबाव डालकर रकम की मांग करना पाए जाने पर तीनों के खिलाफ अपराध कायम किया गया था।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *