रायपुर । पूर्व गृहमंत्री और विधायक ननकी राम कंवर के राजधानी स्थित घर से 80 हजार का सेमसंग टीवी अज्ञात चोरों ने पार कर दिया। तेलीबांधा पुलिस ने बताया कि अज्ञात चोर विधायक कालोनी स्थित मकान नंबर एचडीडी 45 के किचन का दरवाजा तोड़ कर भीतर घुसे और टीवी ले भागे। टीवी कीमत 80 हजार रुपए बताई गई है। घटना की रिपोर्ट उदया सोसायटी टाटीबंध निवासी सुनील अग्रवाल ने मंगलवार शाम को कराई है। पुलिस ने धारा 457,380 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
- ← टीम इंडिया ने रचा इतिहास, 48 साल में पहली बार इंग्लैंड को 10 विकेट से हराया
- प्रेमिका की हत्या कर प्रेमी ने लगाई फांसी… →