रायपुर वॉच

बी.पी.पुजारी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल के उन्नयन के लिए विधायक कुलदीप जुनेजा ने दिया आश्वासन

Share this

तापस सन्याल

रायपुर। आज बी.पी.पुजारी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में आयोजित शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में हाउसिंग बोर्ड के अध्यक्ष और रायपुर उत्तर विधायक कुलदीप सिंह जुनेजा शामिल हुए। इस दौरान विधायक श्री जुनेजा ने बच्चों को तिलक लगाकर पुस्तक एवं कॉपी वितरित किया और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर उन्होंने शाला परिसर में वृक्षारोपण किया और बच्चों द्वारा मनमोहक नृत्य प्रदर्शन के लिए उनका उत्साहवर्धन किया।

कार्यक्रम के दौरान शाला के प्राचार्य ने विद्यालयीन गतिविधियों हेतु 1 हॉल, प्राइमरी सेक्शन के ऊपर 3 कमरे, सायकल स्टैंड, सम्पूर्ण शाला भवन विशेषकर पूर्व माध्यमिक शाला भवन की मरम्मत को लेकर ज्ञापन सौंपा। इस दौरान उन्होंने मामले को प्राथमिकता से लेते हुए जल्द ही उनकी मांग को पूरा करने के लिए हर संभव प्रयास करने का आश्वासन दिया।इस अवसर पर वार्ड पार्षद एवम एम आई सी सदस्य आकाश तिवारी जी,सुश्री अंजू सूद प्राचार्य ,शिक्षक गण डॉ.अल्पना तिवारी , रचना मिश्र , नेहा सक्सेना , सत्यश्री पिल्लै
,आशा राठौर ,अपर्णासिंह,अंजना मिंज, लक्ष्मी पुरेना , ज्योति पाण्डेय ,अर्चना साहू ,नाज़िमा जी व छात्र छात्रा उपस्थिति थे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *