नई दिल्लीः संसद के मानसून सत्र में केंद्र सरकार को घेरने के लिए विपक्षी दलों ने रणनीति बनानी शुरू कर दी है। इसी कड़ी में कांग्रेस ने विपक्षी दलों की बैठक बुलाई है। इस बैठक के लिए शिवसेना को भी न्यौता भेजा गया है। इस बैठक से पहले शुक्रवार को कांग्रेस संसदीय रणनीति समिति समूह की बैठक भी होगी।
राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने सभी विपक्षी दलों को पत्र लिखकर 17 जुलाई को बैठक में आने का न्यौता दिया है। इस बैठक से पहले 14 जुलाई को कांग्रेस संसदीय रणनीति समिति समूह की बैठक होने वाली है, जिसकी अध्यक्षता सोनिया गांधी करेंगी।
बता दें कि संसद का मानसून सत्र 18 जुलाई से 12 अगस्त तक चलेगा। इस मानसून सत्र के दौरान राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव भी होना है।