रायपुर: छत्तीसगढ़ के रेल यात्रियों के लिए एक राहत की खबर है। दरअसल 16 जुलाई से सभी बंद ट्रेनें फिर से चलने लगेंगी। जल्द ही ट्रेनों का परिचालन फिर से शुरू करने का आदेश जारी कर दिया जाएगा। बता दें कि देश में बिजली संकट के कारण एसईसीआर ने कोयले की सप्लाई बढ़ाने दर्जनों यात्री ट्रेनों को महीनों के लिए रद्द कर दिया था।
कोयला सप्लाई के कारण एसईसीआर की दर्जनों यात्री ट्रेनें महीनों से रद्द है। ट्रेनें नहीं चलने के कारण यात्रियों पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा था। कुछ ट्रेनों का संचालन किया जा रहा था, लेकिन उसमें भी पैर रखने तक की जगह नहीं मिल पा रही थी। यात्री जानवरों की तरह ठूंस-ठूंस कर सफर कर रहे हैं। आम जन से लेकर जन प्रतिनिधियों तक ट्रेनों को चलाने के लिए लगातार गुहार लगा रहे हैं।
सोमवार को रेलवे बोर्ड के चेयरमैन विनय कुमार ने अधिकारियों की बैठक में कहा कि अब ट्रेनों को रद्द नहीं किया जाएगा। सभी ट्रेनों को पहले की तरह नियमित चलाया जाएगा। एक दिन पहले ही चेयरमैन ने बताया था कि बंद ट्रेनें 16 जुलाई से चलने लगेंगी। इस संबंध में में जल्द ही आदेश जारी कर दिया जाएगा।