रायपुर वॉच

कांग्रेस की बैठक संपन्न, सीएम भूपेश बघेल ने दिखाई नाराजगी, बोले- हर कार्यकर्ता को है बोलने का अधिकार

Share this

रायपुर। CG NEWS छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस की अहम बैठक कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन (Congress Headquarters Rajiv Bhawan) रायपुर में हुई। बैठक में संगठन चुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई। बैठक में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम (Congress state president Mohan Markam) ने कई कार्यकर्ताओं की गैरमौजूदगी पर नाराजगी जताई। वहीं बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के तीखे तेवर देखने को मिला। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि कई लोग पार्टी छोड़कर गए, लेकिन पार्टी को कोई फर्क नहीं पड़ता है। बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) ने मोहन मरकाम की नाराजगी पर सवाल उठाया। भूपेश बघेल ने अपने संबोधन में कहा कि अगर कार्यकर्ता काम नहीं कर रहा है तो उससे बात की जा सकती है। नाराजगी दिखाने से काम नहीं चलेगा। कार्यकर्ताओं को नोटिस जारी करने से पहले उनसे बात होनी चाहिए।

सीएम ने कहा कि सिर्फ मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष को ही बोलने या सवाल उठाने का हक नहीं है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस पार्टी से जुड़े हर कार्यकर्ता को बोलने का अधिकार है। सीएम ने कहा कि सवाल उठता है तो उसका समाधान होना चाहिए। हम सब एक परिवार है। बता दें कि इस बैठक में सीएम भूपेश बघेल, पीसीसी चीफ़ मोहन मरकाम, कांग्रेस के निर्वाचन अधिकारी हुसैन उमर दलवाई, प्रदेश प्रभारी सचिव सप्तगिरी शंकर उल्का विशेष रूप से मौजूद रहे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *