प्रांतीय वॉच

हाईकोर्ट का अहम फैसला…पति के गुजरने के बाद ससुर से भरण पोषण का दावा कर सकती है पत्नी

Share this

बिलासपुर। CG BIG NEWS : हिन्दू विधवा के भरण पोषण मामले में हाईकोर्ट ने अहम फैसला सुनाया है। हाईकोर्ट ने कहा है कि यदि हिन्दू विधवा (Hindu widow) अपनी आय या अन्य संपत्ति से अपना भरण पोषण (Maintenance) करने में असमर्थ हो, वह खुद की या पति की भी संपत्ति से भरण पोषण प्राप्त करने में असमर्थ है, तो अपने ससुर से भरण पोषण का दावा कर सकती है।

बता दें कि, ऐसा ही एक मामला सामने आया था, जहां महिला के पति के मौत के बाद बहू को ससुर ने घर से निकाल दिया था. जिसके बाद भरण-पोषण की मांग को लेकर विधवा बहू ने कुटुंब न्यायालय जांजगीर-चांपा (Family Court Janjgir-Champa) में याचिका लगाई थी. जिसके बाद बहू के पक्ष में आए फैसले को ससुर ने हाईकोर्ट में चुनौती दी थी। हालांकि हाईकोर्ट ने भी महिला के पक्ष में फैसला सुनाते हुए कहा कि पति की मौत के बाद हिंदू विधवा अपने ससुर से भरण पोषण का दावा कर सकती है। जानकारी के अनुसार, इस मामले की सुनवाई जस्टिस गौतम भादुड़ी (Justice Gautam Bhaduri) के डिविजन बेंच में हुई, जिसके बाद महिला के पक्ष में हाईकोर्ट ने फैसला सुनाया है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *