देश दुनिया वॉच

नए संसद भवन पर की छत पर लगा विशालकाय अशोक स्तंभ, PM मोदी ने किया अनावरण, तस्वीरें देख आपका दिल खुश हो जाएगा

Share this

नई दिल्ली। संसद के नए भवन का निमार्ण कार्य तेजी से चल रहा है। सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद संसद के नए भवन के निमार्णकार्यों का निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान पीएम मोदी के साथ लोकसभा स्पीकर ओम बिरला, केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी, संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी भी मौजूद रहे। इसके साथ प्रधानमंत्री मोदी ने नई संसद के काम में लगे कार्यकर्ताओं से वार्तालाप भी किया। खास बात ये है कि संसद के नए भवन में विशालकाय राष्ट्रीय चिन्ह् अशोक स्तंभ लगाया गया है। तस्वीरों में देखा जा सकता है कि अशोक स्तंभ के तीनों शेर साफ तौर पर दिखाई दे रहा हैं। जिसका आज पीएम मोदी ने अनावरण किया है। गौरतलब है कि पीएम मोदी दिसंबर 2020 में नए संसद भवन की इमारत का शिलान्यास किया था।

प्रधानमंत्री मोदी ने आज सुबह पूजा पाठ और वैदिक मंत्रोच्चार करने के बाद नए संसद भवन की छत पर 20 फीट ऊंचा कांस्य राष्ट्रीय प्रतीक का अनावरण किया। बता दें कि राष्ट्रीय प्रतीक 9,500 किलोग्राम के कुल वजन के साथ कांस्य धातु से बनी हुई है और इसकी ऊंचाई 6.5 मीटर है। इसको बनाने में 2 हजार से अधिक कर्मचारियों ने किया है। आपको बता दें कि संसद के नए भवन का निर्माण कार्य पूरा दिसंबर 2022 तक पूरी करने की योजना है।

पीएम मोदी ने काम करने वाले कर्मचारियों से बात की- 

पीएम मोदी ने विशालकाय राष्ट्रीय चिन्ह् अशोक स्तंभ का अनावरण करने के बाद नए संसद भवन में काम करने वाले कर्मचारियों से बातचीत भी की। पीएम मोदी ने कहा कि, आपको क्या है इमारत बनाने जा रहे है या फिर इतिहास। सबको मालूम है।  पीएम मोदी आगे कहते है कि मकान बनाने और इमारत बनाते समय क्या फर्क पड़ता है। जिस पर सब लोग कहते है कि गर्व महसूस करते है। पीएम कहते है कि आपके घरवालों कहते होंगे, कि हम क्या कर रहे है, कैसा बन रहा है परिवार वाले कहते है कि फोटो ले आओ कैसा बन रहा है। पीएम मोदी की ये बात सुनकर वह मौजूद लोग जोर से हंसने लगते है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *