आफताब आलम
बलरामपुर/ शासकीय महाविद्यालय बलरामपुर के स्थापना दिवस पर महाविद्यालय के सभी प्राध्यापकों, कर्मचारियों एव छात्र- छात्राओं को प्रचार्य एन0 के0 देवांगन ने बधाई दी है |
प्रचार्य एन0 के0 देवांगन ने कहा सफलता के 14 वर्ष पूरे करने में सभी साथियों, जनप्रतिनिधियों एवं विद्यार्थियों का महाविद्यालय को इस ऊंचाईयों तक पहुंचाने में सहयोग रहा है,तब जाकर आज हम इस ऊँचाई पर है,हमे उम्मीद है आगे महाविद्यालय और तरक्की करेगा आप सबो के सहयोग से |
सफलता के 14 वर्ष पूर्ण होने पर प्रचार्य एस0 के0 देवांगन ने दी बधाई
