देश दुनिया वॉच

Maharashtra Politics: 16 बागी विधायकों की किस्मत का फैसला आज, शिंदे सरकार के भविष्य पर होगा फैसला

Share this

महाराष्ट्र( maharashtra) की सियासत में पिछले कुछ दिनों से जारी घमासान आज थमने के आसार हैं। दरअसल, शिवसेना के 16 विधायकों की अयोग्यता पर आज सुप्रीम कोर्ट( supreme court) में सुनवाई होनी है। शिंदे गुट की ओर से इस मामले में याचिका दायर की गई थी और 16 विधायकों को मिले नोटिस( notice) को अवैध करार दिया गया था।

उद्धव गुट की ओर से जिन 16 विधायकों को नोटिस जारी किए गए हैं, उसमें महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ( eknath shinde)भी हैं। ऐसे में अगर सुप्रीम कोर्ट शिंदे गुट के खिलाफ फैसला सुनता है, तो महाराष्ट्र( maharashtra) में एक बार फिर से सियासी पेंच फंस सकता है।

दोनों गुटों के 53 विधायकों को कारण बताओ नोटिस जारी ( notice) 

महाराष्ट्र के सियासी उठापटक के बीच राज्य विधानमंडल सचिव राजेंद्र भागवत ने दोनों पक्षों की शिकायत मिलने पर शिवसेना के दोनों गुटों के 53 विधायकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। सभी को एक सप्ताह के भीतर जवाब देना है। शिवसेना (shivshena)  विधायकों को कारण बताओ नोटिस जारी करने पर पर महाराष्ट्र( maharashtra) विधानमंडल सचिव राजेंद्र भागवत ने कहा कि जब भी हमें कोई आवेदन मिलता है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *