प्रांतीय वॉच

दो पक्षों के बीच हुआ खूनी संघर्ष…जमकर चले लाठी-डंडे और सब्बल, 13 घायल, 8 की हालत गंभीर…इलाके में पुलिस फोर्स तैनात

Share this

कवर्धा (कबीरधाम) दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। दोनों ओर से जमकर लाठी-डंडे और सब्बल चले। मारपीट में करीब 13 लोग घायल हुए हैं। इनमें 8 की हालत गंभीर बताई जा रही है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। तनाव की स्थिति को देखते हुए इलाके में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है। घायलों से पूछताछ की जा रही है। मामला पिपरिया थाना क्षेत्र का है।जानकारी के मुताबिक, धरमपुरा गांव में दो पक्षों के बीच सुबह करीब 6 बजे ही मारपीट शुरू हो गई। विवाद इतना बढ़ा कि दोनों ओर से लाठी-डंडे और सब्बल निकल आए। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे को गांव की सड़कों पर दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। कई सारे लोगों के सिर फूट गए। कई के हाथ-पैर टूट गए हैं। उपद्रव होता है देख गांव के अन्य लोग दहशत में आ गए। काफी देर तक हंगामा चलता रहा और लोग घरों में दुबके रहे।सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और उपद्रवियों को शांत कराया। इसके बाद सभी को एंबुलेंस और अन्य साधनों से अस्पताल भेजा गया। बताया जा रहा है कि गांव के भाग पर गाय चराने और गौठान बनाने को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ था। हालांकि असल कारण अभी सामने नहीं आ सका है। पुलिस घायलों से पूछताछ कर रही है। वहीं दोनों पक्षों की ओर से एक-दूसरे के खिलाफ क्रॉस FIR दर्ज कराई गई है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *