बकरीद त्योहार को लेकर पुलिस जवानों की चाक-चौबंद व्यवस्था जिला मुख्यालय के ईदगाह में लगाई गई थी,
अफताब आलम
बलरामपुर/ आपको बता दे की बलरामपुर जिला मुख्यालय में आज ईद उल जुहा(बकरीद) का त्योहार बड़े ही धूम धाम से मनाया गया,जिले के मुसलमानों ने अधौरा स्थित इदगाह में बकरीद की नमाज सामूहिक रूप से इकट्ठा होकर अदा किए |
इदगाह में जमा मस्जिद के इमाम मौलाना ज़ुबैर कदरी ने बकरीद की नमाज अदा कराई,साथ ही नमाज अदा कर देश मे अमन चैन कायम रहने की दुआएं भी मौलाना जुबैर के द्वारा की गई |
नमाज अदा करने के बाद एक दूसरे से गले मिलकर बकरीद पर्व की बधाई देते नजर आए |
इदगाह से नमाज अदा कर घर लौटने के बाद लोगो ने अपने अपने घरों में बकरे की कुर्बानी देकर बकरीद त्योहार के रस्मो को अदा कीए |
बकरीद त्यौहार को लेकर जिला प्रशासन ने जिला अधिकारियों की ड्यूटी लगाई हुई थी, वहीं जिले के पुलिस कप्तान मोहित गर्ग ने ईदगाह स्थल पर सुरक्षा के चाक-चौबंद व्यवस्था पुलिस जवानों की तैनाती कर लगाए हुए थे, बड़े ही सौहार्दपूर्ण वातावरण में बलरामपुर जिला मुख्यालय में बकरीद की नमाज अदा कर जिले के मुसलमानों ने खुशी हासिल की |
इस अवसर पर बलरामपुर तहसीलदार मोइनुद्दीन खान के साथ पुलिस जवान,यातायात प्रभारी, यातायात जवानों की टीम ईदगाह स्थल पर मौजूद थे |