नारायणपुर। कुकड़झोर थाना इलाके के ग्राम जम्हरी कुकड़ाझोर में नक्सलियों के नेलनार एरिया कमेटी ने बैनर लगाकर शहीद सप्ताह को सफल बनाने की अपील की है। बैनर लगाने की सूचना पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंचकर नक्सली बैनर को अपने कब्जे में लेकर पुलिस आवश्यक कार्यवाही कर रही है।
प्रति वर्ष नक्सलियों द्वारा 28 जुलाई से 03 अगस्त तक शहिद सप्ताह मनाया जाता है, इसे लेकर पुलिस ने जिले के नक्सल प्रभावित इलाकों में हाईअलर्ट जारी कर दिया है। हालांकि शहीद सप्ताह अभी शुरू नहीं हुआ है, लेकिन पहले से ही नक्सली बैनर पोस्टर लगाकर लोगों में दहशत का माहौल बनाने का प्रयास किया जा रहा है। नारायणपुर एएसपी नीरज चंद्राकर ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि नक्सलियों के शहीद सप्ताह को देखते हुए संवेदनशील इलाकों में सर्चिंग बढ़ा दी गई है।