देश दुनिया वॉच

उद्धव के इस्तीफे के बाद आज फडणवीस के आवास पर भाजपा की बैठक

Share this

महाराष्ट्र में सियासी संकट के बीच बुधवार देर रात उद्धव ठाकरे ने मुख्यमंत्री( chief minister) पद से इस्तीफा दे दिया। राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी ने मंगलवार( tuesday) देर रात ठाकरे को बहुमत परीक्षण के निर्देश दिए थे। शिवसेना ने इसे सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी। लेकिन कोर्ट ( court)से राहत नहीं मिली, तो उद्धव ने फेसबुक लाइव ( facebook)पर आकर त्यागपत्र की घोषणा कर दी।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने कहा कि उनका अगला कदम फडणवीस और एकनाथ शिंदे तय करेंगे। वहीं उद्धव ठाकरे के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद आज सुबह 11 बजे देवेंद्र फडणवीस के आवास पर भाजपा( BJP) कोर कमेटी की बैठक होगी जिसमें आगे की रणनीति बनाई जाएगी।

मुंबई भाजपा ने ट्वीट ( tweet)कर कहा कि ये तो सिर्फ अभी झांकी

उद्धव ठाकरे के इस्तीफे के बाद मुंबई भाजपा ने ट्वीट कर कहा कि ये तो सिर्फ अभी झांकी है, मुंबई( mumbai) महापालिका अभी बाकी है।

कांग्रेस( congress) नेता हमेशा सरकार के साथ

संजय राउत ने कहा कि कांग्रेस नेता हमेशा सरकार के साथ रहे। उन्होंने कहा कि सत्ता आती-जाती है और यहां कोई भी स्थायी रूप से सत्ता में रहने के लिए नहीं है। आगे यह भी कहा कि न्याय अवश्य होगा।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *