कहा प्रदेश की कांग्रेस सरकार अग्नीपथ योजना का कर रही है दुष्प्रचार
अफताब आलम
बलरामपुर/बलरामपुर जिला मुख्यालय में भाजपा विधायक एवं पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने बलरामपुर में चल रहे भाजपा के तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में शामिल होने बलरामपुर पहुंचे थे, उन्होंने बलरामपुर सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता कर बताया कि मैं अपने कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण शिविर में बलरामपुर पहुंचा था,प्रशिक्षण शिविर में शामिल होने के बाद हमने हमारी सरकार के बारे में अग्निपथ योजना का जो दुष्प्रचार प्रदेश के कांग्रेसी सरकार के द्वारा किया जा रहा है, उसके बारे में विस्तार से बताने के लिए आज प्रेस वार्ता का आयोजन कर मैं आप लोगों के प्रेस वार्ता में उपस्थित हुआ हु |
प्रेस वार्ता कर बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि सेना में अग्नीपथ योजना युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है।लेकिन कुछ लोग युवाओं को दिग्भ्रमित कर रहे हैं।उन्होंने कहा कि अग्नि पथ योजना का विरोध देश की युवा नहीं बल्कि एक सुनियोजित षड्यंत्र के तहत कांग्रेस पार्टी के द्वारा विरोध प्रदर्शन कराया जा रहा है। चार साल सेवा के पश्चात अग्नि वीरों के सामने देश में कई अवसर होंगे। पैरामिलिट्री से लेकर कॉर्पोरेट सेक्टर में उनके रोजगार के अवसर होंगे, उसके साथ ही 4 साल देश सेवा देने के बााद युवाओं के पास एक मोटी रकम होगी, जिससे युवा अपनी आगे की पढ़ाई भी कर सकतेे हैं | इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष रामानुजगंज रमन अग्रवाल, वरिष्ठ भाजपा नेता अनिल सिंह मेजर सहित अन्य भाजपा के नेता उपस्थित थे।

