प्रांतीय वॉच

मोदी सरकार के 8साल पूरे होने पर प्रधानमंत्री आवास के लाभार्थियों के घर पहुंची भाजपा नेताओ की टीम

Share this

तापस सन्याल भिलाई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  के नेतृत्व में 8 साल के उपलब्धि भरे कार्यकाल पूरे होने के उपलक्ष्य में भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व के निर्देशानुसार देशभर में चलाए जा रहे हैं लाभार्थी संपर्क अभियान कार्यक्रम के तहत बोरसी क्षेत्र मे बने गरीबों के पीएम आवास के लाभार्थियों के घर पहुँचकर भाजपा नेताओं ने उनके हाल चाल पूँछकर अनुभव साझा किया कसारीडीह बोरसी मंडल भाजपा अंतर्गत बोरसी भाठा के शीतला पारा में बने प्रधानमंत्री आवास मोर मकान मोर जमीन के लाभार्थियों के घर सम्पर्क अभियान में जिला भाजपा अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा भी स्वयं उपस्थित रहे उनके नेतृत्व में पहुचे जिला व मंडल पदाधिकारियो ने कच्चे व खपरैल मकानो के स्थान पर अब सुंदर व्यवस्थित रूप से बनाए गए पीएम आवास के लाभार्थियों से सम्पर्क कर उन्हें श्रीफल देकर मकान बनने के बाद उनके जीवन मे आए बदलाव की जानकारी लेकर दुसरो को प्रेरित करने उनके अनुभवों का वीडियो संदेश बनाया गया इस अवसर पर जिला भाजपा उपाध्यक्ष संतोष सोनी मंत्री दिनेश देवांगन नेता प्रतिपक्ष अजय वर्मा मंडल अध्यक्ष सतीश समर्थ पूर्व अध्यक्ष विनायक नातू महामंत्री पोषण साहू राकेश यादव उपाध्यक्ष सुनील साहू पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ अध्यक्ष मनोज यादव,लाकेश साहू पूर्व पार्षद मूलचंद साहू महिला मोर्चा अध्यक्ष अहिल्या यादव युवा मोर्चा अध्यक्ष राहुल कुमावत आईटी सेल मंडल संयोजक मनोज कुमार यादव,कौशल साहू सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।

मोदी सरकार के 8 साल पूरे होने पर भाजपा द्वारा चलाए जा रहे हैं लाभार्थी संपर्क अभियान में बोरसी भाठा के डबरा पारा पहुचे भाजपा नेताओं ने पीएम आवास के तहत पक्के मकान बनाए रामकुमार मरकाम,फूलसिंह साहू,खिलावन यादव,छोटू पटले सहित अनेक हितग्राहियो से मुलाकात कर मकान बनने से उनके व पारिवारिक जीवन में हुए असर को जाना इस दौरान लाभार्थियों ने बताया कि पक्के घर बनने के पूर्व उनके मकान कच्छड़ व खपरैल होने के कारण भारी परेशानियों से गुजरता था बरसात के दिनों में घरों में पानी टपकता था और बंदरो के कूदने से घर के छप्पर टूट जाते थे और परिवार में अच्छे जगह रिश्तेदारी नही होती थी और तंगहाल जीवन बिताने की नियती बन गई थी किंतु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की सबसे बड़ी महत्वाकांक्षी योजना अंतर्गत मोर मकान मोर जमीन योजना के तहत छत वाला मकान निमार्ण हेतु लगभग 2लाख 28हजार राशि मिलने से न केवल हम गरीबो का पक्का बनाने का सपना पूरा हुआ है बल्कि अब समाज मे भी हम सभी सम्मान से जीते है और बेटे बेटियों की रिश्ता भी अच्छे घरों में तय हुआ है और इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व केंद्र की भाजपा सरकार के प्रति देश के करोड़ो गरीब लाभार्थी कृतज्ञ है जिनके कारण गरीबो के जीवन मे व्यापक बदलाव आया है इस अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा ने सभी लाभार्थियों उनके पक्के मकान का सपना पुरा होने पर शुभकामना देते हुए कहा है कि केंद्र की मोदी सरकार गरीबो की सरकार है और इन 8 वर्षो में ढाई करोड़ गरीबो के घर पक्के हुए है 9करोड़ से अधिक बहनों को चुल्हे की धुँए से मुक्ति मिली है और 12 करोड़ से अधिक लोगो का आयुषमान योजना के तहत निशुल्क ईलाज हुआ इस प्रकार केंद्र की भाजपा सरकार में गरीबो के हितार्थ कई योजना चल रही है जिसके घर सम्पर्क करने भाजपा की टीम आई है और आप सभी के उज्ववल भविष्य की कामना करती है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *