प्रांतीय वॉच

नक्सलियों ने गोली मारकर युवक को उतारा मौत के घाट, इलाके में दहशत

Share this
कोंडागांव। छत्तीसगढ़ में नक्सलियों का उत्पात (riots of naxalites) थमने का नाम नहीं ले रहा है। आये दिन माओवादियों द्वारा नापाक करतूते सामने आ रही है। वहीँ इसी बीच कोंडागांव जिले (Kondagaon District) से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है।

 

कोंडागांव में माओवादियों ने गोली मारकर एक युवक को मौत के घाट उतार दिया है। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। माओवादियों ने युवक पर पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाते हुए उसकी निर्मम हत्या कर दी। जानकारी के मुताबिक, माओवादी देर रात युवक को घर से उठाकर लेकर गए थे। जिसके बाद गांव के जंगल में वारदात को अंजाम दिया गया। हत्या के बाद शव को गांव में ही फेंक दिया गया।

 

जानकारी के मुताबिक, मर्दापाल थाना क्षेत्र (Mardapal Police Station Area)अंतर्गत ग्राम पंचायत खड़पडी के टोडाबेड़ापारा का रहने वाला युवक सोमा राम कई दिनों से नक्सलियों के निशाने पर था। वहीं शनिवार की रात करीब 8 से 10 की संख्या में माओवादी युवक के घर पहुंच गए। युवक को घर से जंगल की तरफ लेकर गए। फिर पुलिस की मुखबिरी का आरोप लगाकर गोली मार कर हत्या कर दी। जिसके बाद युवक के शव को गांव में ही फेंक दिया गया।

 

घटना के बाद बकायदा नक्सलियों ने गांव में पर्चा भी फेंका हैं। जिसमें सुमाराम की हत्या का कारण पुलिस का मुखबिर होना बताया गया है। नक्सलियों ने पर्चे में लिखा की यह मुखबिरी करता था। इस कारण इसे सजा दी गई है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो गयी हैं।

 

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *