देश दुनिया वॉच

आज 100 साल की हो जाएंगी हीराबेन, पीएम मोदी की मां के नाम पर बनेगी गांधीनगर में सड़क

Share this

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबा आज (18 जून) 100 वर्ष की हो गईं हैं। वहीं पीएम मोदी आज गुजरात ( gujarat)में रहेंगे और अपनी मां से मिलेंगे। इसके साथ ही हीराबा के नाम पर गांधीनगर में एक सड़क का नामकरण भी होगा।

पीएम मोदी आज एक दिन की यात्रा के दौरान गुजरात में पावागढ़ मंदिर भी जाएंगे। इसके बाद वह वडोदरा में एक रैली को संबोधित करेंगे। इसी बीच वह गांधीनगर जाकर अपनी मां से मिल सकते हैं, जहां वह पीएम( Prime minister) के छोटे भाई पंकज मोदी के साथ रहती हैं।

धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन

परिवार के सदस्यों से मिली जानकारी के अनुसार, आज जून  पीएम के गृहनगर वडनगर में हतकेश्वर महादेव मंदिर में हीराबा के अच्छे स्वास्थ्य और लंबे जीवन के लिए धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान भजन संध्या, शिव आराधना और सुंदरकांड पाठ होगा।

80 मीटर मार्ग का नाम पूज्य हीराबा मार्ग रखा जाएगा

गांधीनगर के मेयर हितेश मकवाना ने बताया कि रायसन पेट्रोल पंप के निकट स्थित 80 मीटर मार्ग का नाम पूज्य हीराबा मार्ग रखा जाएगा।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *