देश दुनिया वॉच

बिहार, तेलंगाना समेत 13 राज्यों में पहुंची ‘अग्निपथ’ हिंसा की आग, 2 दिन में 12 ट्रेनें जलाईं

Share this

सेना भर्ती की नई योजना अग्निपथ का विरोध 13 राज्यों तक पहुंच गया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने यूपी, तेलंगाना और बिहार में 12 ट्रेनों में आग लगा दी। रेलवे स्टेशनों और बसों में तोड़फोड़ की गई। रेल नेटवर्क( rail network) को निशाना बनाए जाने पर रेलवे ने 200 ट्रेनें कैंसल कर दीं। प्रदर्शन का सबसे ज्यादा असर बिहार और यूपी में है।

नालन्दा( nalanda) के इस्लामपुर रेलवे स्टेशन ( railway station) मगध एक्सप्रेस की 4 बोगी फूंकी।पथराव भी किया गया। स्टेशन के आसपास भारी तादाद में पुलिस तैनात। आरा में कुल्हड़िया स्टेशन पर प्रदर्शनकारियों ने ट्रेन को जला दिया।प्रदर्शनकारियों ने पैसेंजर ट्रेन में आग लगा दी।पटना-पंडित दिन दयाल उपाध्याय मेन लाइन पर आगजनी कर परिचालन बाधित कर दिया।

रेलवे को 164 ट्रेनें रद्द करनी पड़ी

हिंसा फैलाने वाले 332 प्रदर्शकारियों को अब तक गिरफ्तार किया जा चुका है। सीसीटीवी फुटेज के जरिए आरोपियों की पहचान की जा रही है।रेलवे को 164 ट्रेनें रद्द करनी पड़ी हैं तो वहीं 238 ट्रेनें प्रभावित हुई हैं।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *