नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने अग्निपथ भर्ती योजना के लिए भर्ती प्रक्रिया की ऊपरी आयु सीमा को बढ़ा दिया है। केंद्र ने पिछले दो वर्षों में कोई भर्ती नहीं होने के कारण यह निर्णय लिया गया है। जिसके बाद अग्निपथ भर्ती योजना के पहले बैच के लिए ऊपरी आयु सीमा 21 वर्ष से बढ़ाकर 23 वर्ष कर दी है।
अग्निपथ योजना के तहत 17.5 से 23 वर्ष के युवाओं को सेना के तीनों अंगों यानी थलसेना, वायुसेना और नौसेना में चार साल के लिए भर्ती किया जाएगा, जो अग्निवीर कहलाएंगे। चार साल बाद इनमें से 25 प्रतिशत को आगे की सेवा के लिए रखा जाएगा, बाकी को एकमुश्त करीब 12 लाख रुपये देकर बाहर कर दिया जाएगा। वहीं उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्रियों ने अग्निपथ योजना की प्रशंसा करते हुए अग्निवीरों को पुलिस सहित अन्य भर्ती में प्राथमिकता देने की बात कही है।