प्रांतीय वॉच

बारातियों से भरी बोलेरो और बाइक के बीच भीषण भिड़त, अनियंत्रित होकर बोलेरो कुएं में गिरी, 7 की दर्दनाक मौत, 3 अन्य घायल

Share this

भोपाल । बरातियों से भरा वाहन कुएं में जा गिरी है। इस दर्दनाक हादसे में 7 बारातियों की मौत हो गई है। इस हादसे के बाद मौके पर पुलिस और ग्रामीणों ने रेस्क्यू क्र मृतकों के शव को वाहन से निकाल लिया है। घटना छिंदवाड़ा के मोहखेड़ थाना क्षेत्र के कोड़ामऊ गांव की है।

रात 2 बजे के करीब बारात से लौट रही बोलेरो और बाइक के बीच भीषण भिड़त हो गई। इस दौरान चार पहिया वाहन अनियंत्रित होकर कुए में जा गिरा। हादसे में एक बच्चे समेत 6 लोगों की मौत हो गई। वहीं 3 अन्य घायल हो गए। जिनका इलाज जिला अस्पताल जारी है। वहीं पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। गुरुवार सुबह तक सातों शव और बोलेरो कुएं से निकाल ली गई।

पुलिस के अनुसार एक बरात भाजीपानी गांव गई थी। बुधवार देर रात बरात से लौट रहा एक बोलेरो वाहन बाइक सवार को बचाने के चक्कर में कुएं में जा गिरा। इस दौरान उसमें सवार मासूम बच्चे समेत सात लोगों की मौत हो गई। हादसे की खबर लगते ही तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची और उन्होंने रेस्क्यू कर बोलेरो बहन को कोई से बाहर निकाला।

मृतकों की शिनाख्त तीन वर्षीय दिपू उर्फ़ दीपेन्द्र इवनाती निवासी लेंदागोंदी, अजय पिता वलवान इवनाती (32) निवासी लेंदागोंदी, सचिन पिता रामदीन (19) धनोरा थाना देवलापार नागपुर, राजकुमार पिता सुखराम चौरे (40) निवासी आगरपुर थाना बिच्छूआ, सागर उर्फ़ शिवपाल पिता मंगल (31) निवासी जमुनिया बिच्छूआ, रंजीत पिता बिस्तु उइके (35) निवासी लेंदागोंदी, रामनाथ पिता दादूलाल इन्वाती कर्मझिरी थाना कुरई के रूप में हुई है। वहीं हादसे में ये लोग घायल हुए हैं- सचिन उर्फ़ दक्ष पिता अजय इवनाती (5), पिंकी उर्फ़ देववती पति अजय इवनाती दोनों निवासी लेंदागोंदी, अनिल पिता अमर खड़ाइत (22) निवासी आगरपुर बिछुआ, राहुल पिता मुन्नेलाल कुमरे (16), सुनील पिता रामदास मरकाम (17), अरविन्द पिता रामदास मरकाम (23) तीनों निवासी कोड़ामऊ को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

छिंदवाड़ा के सीएमएचओ डाक्टर जीसी चौरसिया ने बताया कि सातों लोगों की जलकर मौत हो गई है। खबर के मुताबिक, सभी लोग एक शादी में शिरकत करने जा रहे थे। तभी उनका वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *