प्रांतीय वॉच

बोरवेल में गिरे राहुल को बचाने के लिए रोबोट की ली जाएगी मदद, करीब 42 घंटे से 50 फीट गहरे गड्ढे में फंसा है मासूम

Share this

छत्तीसगढ़( chhattisgarh) के जांजगीर- चांपा जिले में बोरवेल के लिए खोदे गए गड्ढे में फंसे राहुल को बचाने की जद्दोजहद पिछले 40 घंटे से जारी है। 10 साल का बच्चा करीब 42 घंटे से 50 फीट गहरे गड‌्ढे में फंसा हुआ है। हालांकि चट्‌टानों के चलते खुदाई धीमी पड़ गई है। अब गुजरात से आने वाले रोबोटिक्स इंजीनियर से चमत्कार की उम्मीद है। वह कुछ देर में जांजगीर( janjgir) पहुंच जाएंगे।

जिले के पिहरीद गांव स्थित अपने घर के पीछे खेलते समय राहुल शुक्रवार दोपहर खोदे गए बोरवेल( borevail) के गड्ढे में गिर गया था। तब से उसे बचाने के प्रयास जारी हैं। इसके बाद से प्रशासन, सेना और NDRF की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चला रखा है। बोरवेल के ठीक बगल में 60 फीट से ज्यादा की खुदाई हो गई है। अब 5 फीट की खुदाई के बाद टनल बनाने का काम शुरू किया जाएगा।

गुजरात ( gujarat)से रोबोट इंजिनियर को बुलाया गया

कलेक्टर जितेंद्र शुक्ला और एसपी विजय अग्रवाल ने राहुल के परिजनों से मुख्यमंत्री की बात कराई है। राहुल के पिता राम कुमार साहू ने सीएम को पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी है और मदद मांगी है। वहीं कलेक्टर ने सीएम को बताया कि उनके निर्देश पर गुजरात से रोबोट इंजिनियर को बुलाया गया है। बताया जा रहा है कि इसी रोबोटे के माध्यम से गुजरात में एक बच्चा के सफल रेस्क्यू किया गया था।

रविवार ( sunday)सुबह बच्चे में हलचल दिखाई दी

वहीं रविवार सुबह बच्चे में हलचल दिखाई दी है। इसके बाद उसे जूस भी पीने को दिया गया। बच्चे की इस कोशिश ने रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे लोगों की उम्मीदें बना रखी है

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *