रोहित वर्मा खरोरा:-अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है जिस प्रकार केंद्र सरकार मा नरेंद्र मोदी जी की योजना छत्तीसगढ़ में हर एक विधानसभा एवं जनपद पंचायत में कम से कम 25 चयनित ग्रामों को दिया जाएगा अमृत सरोवर योजना जिससे तालाबों में साफ-सफाई, पेन्चिंग, पचरी सुंदरीकरण, का कार्य किया जाएगा इस योजना से जिस गांव में जो खराब तालाब है पानी का आवागमन नहीं होता है एक गुरुवा के समान दिखता है ऐसे तालाबों से पाएगी जनता मुक्ति सरकार की इस योजना और मोदी सरकार की 8 साल की जो रीति नीति योजनाएं हैं जो जनता भगवान के रूप है उस जनता की सेवा में केंद्र सरकार की राशि है उसको जनता तक पहुंचाने में जो मोदी सरकार की पहल है उसको हम आप लोगों को यह बता रहे हैं कि मोदी सरकार जन हितेषी सरकार है जनप्रिय सरकार हैं ऐसी कई योजनाएं मुक्ता अन्न योजना ,मिशन जल जीवन योजना, प्रधान मंत्री आदर्श ग्राम योजना ,प्रधानमंत्री आवास योजना अनिल सोनवानी प्रदेश सह प्रभारी नशा मुक्ति अभियान छ ग सभापति ज प आरंग जिस प्रकार जनता के हित और जनता की सेवा केंद्र सरकार की सरकारी योजना से हितग्राही मे ख़ुशी की लहर मोदी सरकार जिस उदेश्य से देश की सेवा मे लगे है यैसी से 70s सालों मे केवल पेपर मे देखने को मिला है लेकिन मोदी सरकार हर साल अलग अलग योजना से जनता को दे रहे लाभ अभी 8 साल मे सरकार केवल जनता के हित और गाँव के हिशब् से योजना दे रहे है
केंद्र सरकार आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष मे पूरे देश मे सौगात
