देश दुनिया वॉच

बिलासा एयरपोर्ट के लिए सेना से जमीन वापस लेने राज्य सरकार ने बढ़ाई फाइल

Share this

बिलासपुर। रनवे विस्तार और नाइट लैंडिंग को लेकर भी लगातार कवायद जारी है। इसके लिए बिलासा एयरपोर्ट प्रबंधन को 200 एकड़ जमीन की जरूरत है। इसके लिए राज्य शासन ने अपनी कार्रवाई तेज कर दी है। सैन्य मंत्रालय से 200 एकड़ जमीन की वापसी के लिए राजस्व मंत्री की जरूरी फाइलों में हस्ताक्षर हो गया है। अब प्रशासनिक स्तर पर आवंटन रद करने और जमीन वापस लेने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

राज्य शासन ने सैन्य मुख्यालय को चकरभाठा में बेसकेंट की स्थापना के लिए चकरभाठा हवाई पट्टी सहित आसपास के आठ गांव की निजी व शासकीय भूखंड को मिलकर 1151 एकड़ जमीन का आवंटन किया है। शासन ने पूरी जमीन सेना के हवाले कर दिया है। सैन्य मुख्यालय द्वारा बेसकेंट का निर्माण नहीं किया जा रहा है।

एयरपोर्ट अथारिटी आफ इंडिया ने बिलासा एयरपोट को थ्री सी श्रेणी का लाइसेंस जारी किया है। फोर सी श्रेणी के लाइसेंस के लिए 200 एकड़ जमीन की आवश्यकता है। रनवे की लंबाई और चौड़ाई बढ़ाने के अलावा नाइट लैंडिंग की सुविधाओं का विस्तार किया जाना है। इन सुविधाओं के बिना फोर सी श्रेणी में बिलासा एयरपोर्ट का उन्न्यन नहीं हो पाएगा।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *