बिज़नेस वॉच

Share Market मामूली बढ़त के साथ खुला शेयर बाजार, निफ्टी 16608 पर कर रहा कारोबार, ऑटो सेक्टर में उछाल

Share this

मुंबई। सप्ताह के कारोबारी दिन बुधवार को बीएसई में मामूली बढ़त देखी जा रही है। वहीं निफ्टी भी तेजी की राह पकड़ रही है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 21.86 अंक बढ़कर 55,588.27 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 9.85 अंकों की बढ़त के साथ 16,594.40 अंक पर खुला।

 

एक्सपर्ट का मानना है कि ऑटो सेक्टर में अच्छी उछाल आ सकती है। इनवेस्टर इस सेक्टर में अपना पैसा लगा सकते हैं। जिससे उन्हें ज्यादा लाभ मिलने की उम्मीद है।

 

1 जून को एनएसई पर कोई स्टॉक एफ & ओ में नहीं हैं। बताते चलें कि एफ & ओ सेगमेंट में शामिल स्टॉक्स को उस स्थिति में बैन कैटेगरी में डाल दिया जाता है, जिसमें सिक्योरिटीज की पोजीशन उनकी मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट से जयादा हो जाती है।

हरे निशान के साथ खुले शेयर बाजार में मिडकैप और स्मॉलकैप में भी बढ़त देखी गयी। बीएसई का मिडकैप 31.55 अंक बढ़कर 23,175.37 अंक पर और स्मॉलकैप 132.48 अंकों की तेजी के साथ 26,503.29 अंकों पर खुला।

 

बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स बीते दिन 359.33 अंक टूटकर 55566.41 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 76.85 अंक फिसलकर 16584.55 अंक पर रहा था।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *