दिल्ली

JAMA MASJID MAIN DOME DAMAGED – जामा मस्जिद का गुंबद भी हुआ क्षतिग्रस्त, देखें

Share this

दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में सोमवार की शाम मौसम ने अचानक करवट ले ली. तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश हुई जिससे लोगों को गर्मी से राहत तो मिल गई लेकिन इस दौरान हवा के तेज झोंकों ने काफी नुकसान भी पहुंचाया. तेज आंधी के कारण कई जगह पेड़ गिर गए जिससे आवागमन बाधित हो गया तो वहीं कुछ वाहनों को भी नुकसान पहुंचा है. तेज आंधी के कारण जामा मस्जिद इलाके में काफी नुकसान की खबर है.

इलाके में कई पेड़ गिर गए तो वहीं जामा मस्जिद का गुंबद भी क्षतिग्रस्त हो गया है. जामा मस्जिद का गुंबद तीन भाग में टूट गया. टूटे गुंबद के कुछ हिस्से गिरने से उसकी चपेट में आकर दो से तीन लोग घायल भी हुए हैं. दिल्ली की जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने कहा है कि तीन भाग में टूटे गुंबद के दो भाग गिर चुके हैं. उन्होंने कहा कि गुंबद का तीन में से एक भाग अभी भी अटका हुआ है जो कभी भी गिर सकता है. अगर ये गिरा तो सामने की दीवार को नुकसान पहुंचाएगा. सैयद अहमद बुखारी ने ये भी पुष्टि की है कि गुंबद का हिस्सा गिरने की वजह से इसकी चपेट में आकर दो से तीन लोग घायल हुए हैं. उन्होंने कहा कि गुंबद के अटके हिस्से को नीचे लाने के संबंध में ASI के DG को पत्र लिखेंगे

 

जामा मस्जिद इलाके में ही तेज आंधी के कारण हुए हादसे में एक 50 साल के व्यक्ति की मौत हो गई. दिल्ली पुलिस के मुताबिक जब तेज आंधी चल रही थी और बारिश हो रही थी, वह व्यक्ति अपनी बालकनी में खड़ा था. इसी बीच तेज आंधी के कारण ऊपर से बालकनी का कुछ हिस्सा उस पर आ गिरा. इस घटना में उसकी मौत हो गई है. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद प्रवेश वर्मा की कार पर एक पेड़ गिर पड़ा. इससे सांसद की कार क्षतिग्रस्त हो गई है. दिल्ली के कुछ अन्य इलाकों से भी वाहनों पर पेड़ गिरने की घटनाएं सामने आई हैं. वहीं, रायसीना रोड पर तेज आंधी के कारण ट्रैफिक पुलिस का बूथ भी सड़क पर गिर पड़ा. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कई जगह पेड़ गिरने से यातायात प्रभावित हुआ. दिल्ली में तेज आंधी और भारी बारिश के कारण बिजली आपूर्ति भी बाधित हुई है. उत्तरी दिल्ली के नरेला, बवाना, बुराड़ी, रोहिणी और सिविल लाइंस समेत कई इलाकों में पेड़ गिरने से बिजली के तार और पोल क्षतिग्रस्त हुए हैं. इस वजह से बिजली आपूर्ति बाधित हुई. बिजली विभाग के अधिकारियों का कहना है कि तेजी से बिजली आपूर्ति सामान्य करने की कोशिशें चल रही हैं

 

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *