खरोरा– स्थानीय पेंड्रावन जलाशय से वह बड़े नहर के बीच निर्मित पुलिया में सोमवार की सुबह अज्ञात युवक की लाश पानी में देखी गई । लाश 2 दिन पुरानी होने के कारण फूल चुकी थी तथा मृतक के जहर सेवन करने से पानी में रहने वाले सांप और मछली मरी हुई थी। । घटनास्थल पर कोल्ड ड्रिंक व आतंक नामक रसायन जहर की शीशी से मिलीथी । ग्राम के व्यक्ति ने घटना की जानकारी बंगोली के सरपंच झुकू राम बांधे को दी , जिससे स्थानीय पुलिस थाना खरोरा को सूचना दी गई । तत्पश्चात पुलिस ने लाश बरामद कर कार्रवाई करते हुए पीएम के लिए भेज दिया है ।
: मृतक ग्राम पथरचुवा बलौदाबाजार जिला निवासी है ,वर्तमान मे बुड़ेरा मे निवासरत थे तथा पेंड्रावन जलाशय मुख्य मार्ग स्थित मशरूम कंपनी मे कार्यरत थे |
मरने का कारण अज्ञात है |
जलाशय में तैरती मिली युवक की लाश
