उदयपुर। शादी सामारोह से लौट रही दो मासूम बच्चियों की बाँध में डूबने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दोनों बहने 26 मई को अपने परिजनों के साथ किसी शादी सामारोह में शामिल होने के लिए गई थी। इसी बीच दोनों बहने बिना बताए घर वापस जा रही थी। काफी समय बीत जाने के बाद भी वह घर नहीं पहुंची, इसके बाद परिजनों ने उनकी खोजबीन शुरू की।
वही आज सुबह जब बाँध की तरफ कुछ लोग गए तो वहां दोनों बच्चियों की लाश पानी में तैरते देखी। इसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से बाहर निकलवाया। बहरहाल केदमा पुलिस आगे की जांच में जुटी है।