Entertainment

Urvashi Rautela is pregnant: उर्वशी रौतेला हुई प्रेग्नेंट!, सोशल मीडिया में पोस्ट शेयर कर दी बोली …

Share this

मुबंई I (Urvashi Rautela is pregnant) उर्वशी रौतेला एक ऐसी अभिनेत्री हैं, जो अपने फैशन और स्टाइल को लेकर लाइम लाइट में बनी रहती हैं। कान्स फिल्म फेस्टिवल 2022 में उन्होंने अपना जलवा दिखाया है। हाल ही में उर्वशी रौतेला सोशल मीडिया में छाई हुई है उर्वशी रौतेला ने इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर किया है जिसमें वह प्रेग्नेंट नजर आ रही है

 

(Urvashi Rautela is pregnant) दरअसल, एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला अब जल्द ही एक फिल्म ‘नॉट योर बेबी’ में नजर आने वाली है, जिसमें वह प्रेग्नेंट लेडी के रोल में नजर आएंगी. उर्वशी रौतेला ने फिल्म का पोस्टर इंस्टाग्राम पर शेयर की है, जिसमें वह पिंक कलर की ड्रेस में दिख रही हैं. इसमें उनका बेबी बंप दिख रहा है. एक हाथ उन्होंने बेबी बंप पर रखी है और दूसरे हाथ में रिलॉल्वर लिया है.

(Urvashi Rautela is pregnant) पोस्टर पर लिखा है, नॉट योर बेबी. यह उर्वशी की फिल्म का नाम है. पोस्टर के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है, Not Your Baby मेरी अगली फिल्म है. अपने अगले प्रोजेक्ट को अनाउंस करते हुए खुशी हो रही है. यह एक पारिवारिक और मनोरंजन फिल्म है. Not Your Baby “पता करें कि यह किसका बच्चा है” उर्वशी के इस पोस्ट पर 50 हजार से ज्यादा कमेंट आ गए हैं. एक फैन ने लिखा है, काफी समय बाद किसी फिल्म में नजर आएंगी. वहीं एक दूसरे फैन ने लिखा है, पोस्टर इंटरेस्टिंग दिख रहा है. वहीं कई फैंस ने उन्हें फिल्म के लिए शुभकामनाएं दी है.

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *