मुंबई I उर्फी जावेद (Urfi javed) अपने वीडियो और फोटो को लेकर आये दिन सोशल मीडिया में छाई रहती है. अब उर्फी का एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर शेयर हो रहा हैं. इस वीडियो को देख यूजर्स भी अपनी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है।
(Urfi javed Viral Video)दरअसल, उर्फी जावेद का कहना है कि वह बीच को मिस कर रही हैं. इस वीडियो पर उन्होंने आजकल का फेमस रैप सॉन्ग माय मनी डोंट जिगल जिगल लगाया हुआ है. ऐसे में वीडियो पर उनके फैंस ने प्यार लुटाना भी शुरू कर दिया है. उर्फी के फैंस उन्हें क्यूट, हॉट और सेक्सी बता रहे हैं. साथ ही कमेंट सेक्शन में दिल और फायर इमोजी शेयर कर रहे हैं अब उर्फी बिकिनी में हैं, (Urfi javed Viral Video) तो ट्रोलर्स का उन्हें ट्रोल करना तय है। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है। वीडियो के कमेंट बॉक्स पर नजर डालें तो, लोगों ने उन्हें उनके बोल्ड अंदाज को लेकर काफी खरी खोटी सुनाई है।
एक यूजर ने लिखा है, ‘सच में कोई इसे कपड़े दान कर दो…(Urfi javed Viral Video) इसका भला करो।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘तुम मुस्लिम के नाम पर कलंक हो।’ जबकि एक अन्य ने लिखा, ‘बिना बीच के भी ऐसे कपड़े पहन लेती हो क्या जरूरत है तुम्हे बीच और माउनटेन के’।
View this post on Instagram