main story

3 जून को सुबह 5 बजे रायपुर से उमलिंगला के लिए प्रस्थान करेंगे छत्तीशगढ़ राइडर्स क्लब बाइकर्स, 7 प्रदेशों का दौरा करते हुए पहुंचेंगे लद्दाख….

Share this

रायपुर : अंतर्राज्यीय पर्यटन को बढावा देने और छत्तीसगढ़ की संस्कृति एवं यहां के पर्यटन स्थलों की जानकारी साझा करने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ के विभिन्न शहरों से 6 मोटरसाइकिल (रॉयल एनफिल्ड ) चालक दल छत्तीशगढ़ राइडर्स क्लब के तत्वाधान में छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, हरियाणा, उत्तराखण्ड, हिमाचल प्रदेश जम्मू कश्मीर होते हुए लद्दाख पहुंचेंगे।

विश्व की सबसे ऊंची सड़क उमलिंगला होते हुए वापस होते हुए छत्तीसगढ़ आयेंगे, इस पूरे पर्यटन सर्किट के दौरान करीब 6000 किलोमीटर की यात्रा पूर्ण होगी. इस यात्रा का उद्देश्य Spread Love & Laughter through Tourism रखा गया है. इस यात्रा में भाग लेने वाले चालक दल अलग अलग व्यवसाय से संबंधित हैं लेकिन एक उद्देश्य इन सबको एक सूत्र में बांधा है वो है पर्यटन।

*चालक दल इस प्रकार हैं *
1. श्री अनिल भनोट (भिलाई)
2. डॉ भार्गव आयंगर (रायपुर)
3. श्री मेहुल चौबे (रायपुर)
4. श्री मनीष शिवानी (रायपुर)
5. श्री दिनेश मीनोचा (बिलासपुर)
6. श्री पार्थ कौशल (बिलासपुर)

बता दे की सभी सदस्य 3 जून को सुबह 5 बजे रायपुर से उमलिंगला के लिए प्रस्थान करेंगे और जगह जगह रुक कर लोगों को छत्तीसगढ़ और यहां के पर्यटन के सम्बंध मे जानकारी देंगे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *