प्रांतीय वॉच

नहीं थम रहा हाथियों का आतंक ! मवेशी चराकर घर लौट रहे ग्रामीणों पर हाथी ने किया हमला, एक की मौत

Share this

रायगढ़। हाथियों के आतंक का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है।मवेशी चराकर लौट रहे 3 लोगों पर हाथी ने हमला कर दिया। दो ग्रामीणों ने भागकर जान बचा ली लेकिन हाथी ने एक व्यक्ति को सूंड से उठाकर पटका और कुचल दिया। हादसा घरघोड़ा वन परिक्षेत्र क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कांटाझरिया बीट में हुआ।

जानकारी के मुताबिक आनंदराम यादव अपने दो साथियों के साथ मवेशी चराकर खेत से घर की ओर लौट रहे थे इस दौरान सामने हाथी( elephant)  गए। हाथियों ने ग्रामीणों पर हमला कर दिया। दो लोग भागने में कामयाब रहे लेकिन कांटाझरिया निवासी आनंदराम यादव (40) हाथियों की चपेट में आ गया। वन विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंची, तात्कालिक सहायता के रूप में मृतक के परिजन( family) को 25 हजार रुपए दिए गए।

गांव में दहशत का माहौल

11 हाथियों का दल घरघोड़ा वनपरिक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कांटाझरिया बीट में पिछले कुछ दिनों से विचरण कर रहा है। वन विभाग द्वारा हाथी के आने की सूचना मुनादी कराकर ग्रामीणों को जंगली की जाने से रोका जा रहा है। जंगली हाथी के आने से आसपास के 6 से अधिक गांव में दहशत है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *