देश दुनिया वॉच

US : स्कूल में मासूमों पर बरसी गोलियां, 21 बच्चों समेत 3 टीचर की मौत, कई घायल

Share this

अमेरिका( america)के टेक्सास में एक स्कूल में भीषण गोलीबारी की घटना सामने आई है।इस हमले में 21 बच्चों की मौत हो गई है और कई घायल बताए जा रहे हैं।3 टीचर( teacher) को भी मौत के घाट उतार दिया गया है। टेक्सास के राज्यपाल ने ये जानकारी ( information) है।

टेक्सास के गर्वनर( governor) Greg Abbott ने जानकारी दी है कि गोलीबारी की घटना टेक्सास के उवाल्डे शहर में हुई है. वहां पर एक 18 वर्षीय शूटर ने रॉब प्राथमिक विद्यालय में छात्रों को अपनी गोलियों का निशाना बनाया। गर्वनर( governor) के मुताबिक उस गोलीबारी में 18 छात्रों की मौत हो गई और एक टीचर( teacher) भी जान गंवा बैठा। प्रेस कॉन्फ्रेंस( conference) उन्होंने ये भी बताया है कि आरोपी शूटर ने हमला करने के बाद खुद को भी गोली मार ली।घटना दोपहर के वक्त की बताई जा रही है जब एक 18 वर्षीय शूटर अचानक से स्कूल कैंपस में घुस आया।

कई छात्र बुरी तरह घायल ( injured)

इस गोलीबारी में कई छात्र बुरी तरह घायल हुए हैं जिनकी हालत गंभीर बनी हुई है। ऐसे में मौत का आंकड़ा और ज्यादा भी बढ़ सकता है। अभी के लिए राज्यपाल के आदेश के बाद टेक्सास के रेंजर्स इस मामले की तफ्तीश में जुट चुके हैं।

एबाट ने कहा कि बंदूकधारी एक बंदूक और राइफल लेकर उवालदे के राब एलीमेंट्री स्कूल में दाखिल हुआ था। शूटर उस समुदाय का निवासी था जो सैन एंटोनियो से लगभग 85 मील (135 किलोमीटर) पश्चिम में है। बता दें कि राब एलीमेंट्री स्कूल में सिर्फ 600 से कम छात्रों का नामांकन है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *