रायपुर। झीरम घटना की नवमीं वर्षी पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया जगदलपुर के लालबाग मैदान में झीरम घाटी शहीद स्मारक का लोकार्पण। शहीदों को दी श्रद्धांजलि ।
झीरम घाटी घटना में नौ साल पहले आज के दिन कांग्रेस के प्रमुख पदाधिकारी और जवानों सहित 32 लोग शहीद हो गए थे। इन शहीदों की याद में स्थापित किया गया है यह स्मारक।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा लोकतंत्र पर सबसे बड़े हमले में शहीदों की याद में आम जनता को समर्पित है झीरम घाटी शहीद मेमोरियल
झीरम दिवस पर प्रदेश के अलग अलग शहरों से भी वर्चुअल जुड़े शहीद के परिजन।