बिज़नेस वॉच

Gold Price: सोना खरीदने का ना गंवाएं सुनहरा मौका, 10 ग्राम गोल्ड की खरीदारी पर मिल रहा 5,500 रुपये का फायदा…

Share this

डेस्क: भारतीय सर्राफा बाजार में सोने और चांदी (Gold Price)के दाम में रोज़ ऊपर-नीचे देखने को मिल रहे हैं, जिसके चलते ग्राहकों में सोना खरीदारी को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। जहां देशभर में शादियों का सीजन चल रहा है,जिसकी वजह से कुछ लोग खीरदारी को घरों से बाहर भी निकल रहे हैं।

इस बीच अगर आप सोने के ग्राहक हैं तो फिर यह खबर आपके लिए बडे़ ही काम की साबित हो सकती है। (Today Gold Price) सोने की कीमत में भले ही पिछले दिनों को बढ़त देखने को मिली, लेकिन गोल्ड अभी भी उच्चतम स्तर से करीब 5,500 रुपये रुपये सस्ते में में बिक रहा है।

भारतीय बाजार में 24 कैरेट सोने (10 ग्राम) (Today Gold Price) के सोने का भाव 51,320 रुपये है, जबकि 22 कैरेट सोने (10 ग्राम) की कीमत 47,010 रुपये दर्ज की गई। बीते दिन देशभर में 24 कैरेट सोने (10 ग्राम) का दाम 51,030 रुपये देखे गए, जबकि 22 कैरेट सोने (10 ग्राम) का भाव 46,740 रुपये दर्ज किया गया।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *