प्रांतीय वॉच

CG NEWS : कुएं में मिली छात्रा की लाश, जताई जा रही हत्या की आशंका

Share this

कोरबा। जिले में एक नाबालिग लड़की (Minor girl) की कुएं में तैरती हुई लाश मिली है। आशंका जताई जा रही है कि उसकी हत्या की गयी है। उसके बाद उसे कुएं में फेक दिया। कुएं के आस-पास बैग और कुछ कपडे बरामद किये गए हैं। मामला कटघोरा थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार महेशपुर गांव (Maheshpur Village) में खेत में एक कुआं है। लोगों की नज़र कुएं में पड़ी तो देखा की एक लाश तैर रही है। सुचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच में जुटी है। पुलिस ने कुएं के पास बैग और कुछ कपडे बरामद किये हैं। और आशंका जताई जा रही है की ये एक हत्या का मामला हो सकता है। घटना के बाद मृतिका की पहचान कर ली गई है लड़की का नाम विद्या गोड (Vidya God) है, जो बांता में रहकर पढ़ाई कर रही थी। वो अपने किसी रिश्तेदार के यहां रहता थी। मूल रूप से वह रंजना गांव की रहने वाली है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *