Bhool Bhulaiyaa 2 Box Office Day 5 : बॉलीवुड एक्टर्स कार्तिक आर्यन, कियारा आडवाणी और तब्बू की हॉरर कॉमेडी ‘भूल भुलैया 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में तहलका मचाया हुआ है। फिल्म ‘रनवे 34’, ‘हीरोपंती 2’ और ‘बच्चन पांडे’ को धूल चटाकर ‘भूल भुलैया 2’ कार्तिक आर्यन की सबसे बड़ी ओपनर बनकर उभरी है। ‘भूल भुलैया 2’ लगातार बॉक्स ऑफिस पर धांसू कमाई कर रही है। इस फिल्म के 5वें दिन के आंकड़े भी सामने आ गए हैं। इन 5 दिनों में फिल्म अब तक 75 करोड़ रुपये का बड़ा आंकड़ा पार कर चुकी है।
‘भूल भुलैया 2’ ने 5वें की 9 करोड़ से ज्यादा की कमाई
कार्तिक आर्यन की ‘भूल भुलैया 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर अपना जादू बिखेर दिया है। ये फिल्म हर गुजरते दिन के साथ नए-नए रिकार्ड्स अपने नाम कर रही है। फिल्म ने पहले दिन 14.11 करोड़ रुपये कमाए थे, शनिवार के दिन फिल्म ने 18.34 करोड़ रुपये का कारोबार किया था, तीसरे दिन फिल्म ने 23.51 करोड़ रुपये कूटे और सोमवार के दिन फिल्म 10.75 रुपये की कमाई करने में कामयाब रही। फिल्म ने 5वें दिन 9.56 करोड़ रुपये का जबरदस्त कलेक्शन किया है। इन 5 दिनों में फिल्म 76.27 करोड़ रुपये छाप चुकी है।
जल्द तोड़ सकती है ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ का रिकॉर्ड
ट्रेड एक्सपर्ट्स का मनना है कि ये फिल्म आने वाले दिनों में आलिया भट्ट स्टारर ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ का रिकॉर्ड तोड़ सकती है। कई लोगों का मनना है कि इस फिल्म की हिट होने के बाद कार्तिक आर्यन के करियर में एक नया मोड़ आने वाला है। इंडस्ट्री में मौजूद हरकोई डायरेक्टर अभिनेता के साथ के काम करने के लिए बेताब है। कार्तिक आर्यन को आखिरी बार फिल्म ‘धमाका’ में देखा गया था। ये फिल्म ओटीटी पर रिलीज हुई थी और दर्शकों ने इसे खूब पसंद किया था।

