प्रदेश के राजपूत समाजनेमहाराणा प्रताप की जयंती पर शोभायात्रा निकाली रविवार कोजिसमें भिलाई के बिल्डर्स मनोज राजपूत एवं उनकी टीम ने भी हिस्सा लिया यह शोभायात्रा शाम 5:00 बजे महाराणा प्रताप अग्रसेन भवन से निकलकर महाराणा प्रताप भवन शंकर नगर में रात 10:00 बजे इसका समापन हुआ रैली का मुख्य आकर्षक नागपुर से आया प्रसिद्ध ढोल ताशा शंभू शिव गर्जना और आतिशबाजी रही आयोजन समिति के मनोज राजपूत ने बताया कि शोभा यात्रा में प्रदेश के विभिन्न जिले से राजपूत समाज के लोग बड़े उत्साह में उत्साह के साथ इस शोभायात्रा में शामिल हुए
मुख्य अतिथि के रूप में ग्रुप नगर निगम के महापौर धीरज बाकलीवाल व दुर्ग शहर के विधायक व वेयरहाउस के अध्यक्ष अरुण वोरा वह भिलाई एनएसयूआई प्रदेश उपाध्यक्ष सुमित पवार व पार्षद उपस्थित थे शोभा यात्रा निकालने से पहले सुबह महाराणा प्रताप की पूजा आरती की गई महिलाओं की कुर्सी दौड़ रंगोली पूजा थाली सजाओ लोक नृत्य प्रतियोगिता कराई जिसमें विजेता को उपहार एवं प्रशस्ति पत्र देकर उत्साह बढ़ाया गया