धमतरी । प्रदेश के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा कलेक्टरों को पत्र जारी कर हर साल की तरह इस साल भी 25 मई को झीरम श्रद्धांजलि दिवस मनाए जाने के संबंध में निर्देश जारी किया गया है। इस संबंध में कलेक्टर पी.एस.एल्मा ने जिले के सभी कार्यालय प्रमुखों को उक्त तिथि को सुबह 11 बजे दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित करने के निर्देश दिए हैं।
दरअसल 25 मई 2013 को बस्तर अंचल के झीरम घाटी नक्सल हमले में शहीद जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ पदाधिकारी, सुरक्षा बलों के जवान और विगत वर्षों तथा वर्तमान में नक्सल हिंसा में शहीद हुए अन्य सभी भाई-बहनों की स्मृति में ’झीरम श्रंद्धाजलि दिवस’ मनाया जाता है। इस अवसर पर बुधवार 25 मई को सुबह 11 बजे जिला कार्यालय सहित विभिन्न विभागों में झीरम श्रद्धांजलि दिवस मनाया जाएगा।