main story

Happy Brother’s Day 2022 : कुछ इस खास अंदाज में अपने भाई को दे ब्रदर-डे की बधाई, जाने इस दिन का इतिहास

Share this

Brother’s Day 2022: भाईयों के साथ बहन का रिश्ता हो या फिर दो भाईयों का ये रिश्ता बहुत ही खास होता है। ये रिश्ता जितना नोक-झोंक, खींचतान से भरा हुआ है उतना ही इसमें प्यार बसा होता है। आपकी अपने भाई से जितनी भी लड़ाई क्यों न हो जाए, लेकिन आप उनसे प्यार करना नहीं छोड़ सकते। जहां एक ओर बड़े भाई पिता समान आपकी रक्षा करते हैं वहीं दूसरी ओर छोटे भाई सभी के लाडले होते हैं। आज यानी 24 मई को हर साल ब्रदर्स डे मनाया जाता है। कैसे हुई थी शुरुआत इसके बारे में कोई खास कहानी तो नहीं लेकिन इस स्पेशल दिन की शुरुआत अमेरिका के अलबामा में सी डेनियल रोड्स ने की थी। साल 2005 में 24 मई के दिन से इसकी शुरुआत की गई थी। ये वो खास दिन है जो सिर्फ आपके भाई के लिए होता है। भले ही आपकी अपने भाई से बचपन में कभी खिलौनों को लेकर तो कभी खिड़की वाली बस, कार या ट्रेन की सीट को लेकर कितनी लड़ाई क्यों न हुई हो लेकिन इन शुरुआती झगड़ों और तर्कों ने आपको और आपके भाई या भाइयों को समय के साथ करीब लाने में मदद की है। उस अनोखे लेकिन अजीब बंधन का सम्मान करने के लिए ब्रदर्स डे मनाया जाता है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *