रायपुर। राजधानी रायपुर के महादेव घाट में एक युवक की लाश मिली है। मृतक रविवार को घर से निकला था। अमलेश्वर थाना पुलिस ने घाट से 2 दिन बाद लाश बरामद किया है। वहीं परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर की है। मामला अमलेश्वर थाना क्षेत्र का है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक का नाम ओमप्रकाश देवांगन कोपिडिह निवासी बताया जा रहा है। वह दो दिन से लापता था। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। परिजनों का कहना है कि, शरीर पर चोट के निशान है और कपड़े पूरी तरह से फटे हुए हैं। वहीं मौके पर लाश को घसीटे जाने के निशान भी मिले हैं। फिलहाल अमलेश्वर पुलिस बॉडी को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है।