मुंबई।

लंगूर और लड़के के बीच जंगल में हो गई हाथापाई, भयंकर नजारे को देख हिल गए लोग- देखें वीडियो

Share this

Viral Video Today: इंसानों और जानवरों के बीच खूब प्यार देखने को मिलता है. लोग पेट डॉग के रूप में डॉग, बंदर और बिल्ली जैसे जानवरों को पालना पसंद करते हैं. ये जानवर भी अपने मालिक पर खूब प्यार बरसाते हैं और उनकी रक्षा के लिए हर संभव प्रयास करते हैं. हालांकि, कभी-कभार जानवर और इंसान एक दूसरे पर खूंखार तरीके से टूट भी पड़ते हैं. सोशल मीडिया पर इससे जुड़े कई वीडियो वायरल हुए हैं. अभी फिर से इसी तरह का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक बच्चा जंगल में लंगूर से भिड़ता हुआ नजर आ रहा है. दोनों में जमकर हाथापाई होती दिख रही है.

लंगूर से भिड़ा लड़का
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि जंगल में एक लड़का सामने बैठे लंगूर के पास चला जाता है और फिर दोनों के बीच घमासान मच जाता है. देखते ही देखते ही दोनों हाथापाई पर उतर आते हैं. लड़का लंगूर को उठाकर फेंकने की कोशिश में लगा हुआ है तो दूसरी तरह लंगूर भी लगातार हमला किए जा रहा है. काफी देर तक दोनों में लड़ाई चलती रहती है और अंत में बाजी लड़के के ही हाथ लगती है. कुछ सेकेंड का यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है.

आंखों पर नहीं हो रहा यकीन
आज तक आपने जानवरों और इंसानों को एक दूसरे पर हमला करते हुए जरूर देखा होगा. लेकिन ये कभी नहीं देखा होगा कि दोनों एक दूसरे से हाथापाई करें. इस वीडियो में हैरान कर देने वाले नजारे पर सभी दंग हैं. वीडियो को dalpat__rana_21 नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपलोड किया गया है. एक शख्स ने हैरानी जताते हुए लिखा है, ह्यजिंदगी में पहली बार ऐसा देखा है भाई.ह्ण एक और शख्स लिखते हैं, ह्यअंडरटेकर बनाम रोमन रेंस.ह्ण वीडियो को अभी तक 2 लाख से ज्यादा बार लाइक्स मिल चुके हैं और उससे भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by DalpatRana (@dalpat__rana_21)


 

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *